• Tuesday, June 25, 2019

    "पैसों के लिए IPL खेला, WORLD CUP में कर दिया अपने ही टीम का बेड़ा गर्क"


    "पैसों के लिए IPL खेला, WORLD CUP में कर दिया  अपने ही टीम का बेड़ा गर्क"

    South Africa की टीम का World Cup में आगे का सफर समाप्त हो चुका है। क्रिकेट South Africa चाहता था कि उसके खिलाड़ी World Cup के लिए अलग से विशेष तैयारी करें, लेकिन कई खिलाड़ी IPL में पैसा कमाने के लिए उत्सुक थे।

    Indian Premier League (IPL) में खेलने की उत्सुकता ने ICC World Cup - 2019 में South Africa का बेड़ा गर्क किया। India, Bangladesh और England से हारने के बाद Faf du Plessis की टीम को रविवार को Pakistan के खिलाफ भी हार मिली और इसी के साथ उसका सफर समाप्त हो गया।

    "South Africa चाहता था WORLD CUP की विशेष तैयारी करें प्लेयर" 

    South Africa चाहता था कि उसके खिलाड़ी World Cup के लिए अलग से विशेष तैयारी करें, लेकिन कप्तान du Plessis सहित कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर पैसा कमाने के लिए ज्यादा उत्सुक थे।

    !! SOUTH AFRICAN खिलाड़ियों ने जाहिर की थी IPL खेलने की इच्छा!!

    Cricket South Africa के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया CEO Thabang Monroe, अध्यक्ष  और COACH  Ottis Gibson ने IPL के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर एक मीटिंग बैठाई थी। यह मीटिंग Srilanka Tour के दौरान हुई थी। लेकिन CEO और अध्यक्ष इसके पक्ष में थे। South African खिलाड़ियों ने हालांकि IPL में खेलने की पूरी इच्छा जाहिर की थी।

    "इंसाफ नहीं कर सके"

    Pakistan के साथ हुए मैच के बाद Plessis ने माना कि उनकी टीम ने अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं किया। Plessis ने कहा 'हम अच्छा नहीं खेले। हमने इस tournament में अब तक गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आज हम उसमें भी नाकाम रहे। साथ ही हमारी बल्लेबाजी भी नहीं चली। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर हम अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं कर सके। हमारे लिए यही सबसे बड़ी नाकामी रही।

    3 comments:

    Translate

    Followers

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered By Blogger