तो जो मुकाबला हुआ England और Srilanka के बीच वो शायद Result हमने Expect नही करा होगा की ईश तरीके का होगा और खाश तौर तब जब SriLanka ने सिर्फ 232 रन score board पर लगाये और result ये रहा की Srilanka ने यह मुकाबला 20 रनो से जीत लिया। अगर हम ये कहे की England की लंका लग गई। तो गलत नही होगा की England की लंका लगने से जो World cup के Tournament हे। वो पुरी तरह से फिर से खुल गया है। जो लग रहा था कि एक समय तक की Top 4 टीमे हमारे सामने बिल्कुल साफ है तस्बीर लग रहा है कि उस रेस मे अभी सारी टीमे बाकी है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा ही हे सर दर्द यहा पर England कि टीम के लिए बना है। जो यहा पर England कि टीम ने खुद वहा पर दे दिया है Recipe की इश England की टीम को कैसे आपको हराना है। England Top favourite मानी जा रही थी World cup जीतने के लिए और यह लग रहा था कि England सबसे ऊपर है। बाकी की टीमें अलग लेवल पर compte कर रहे है। लेकिन इस Tournament में अभी आप देखे थे मैच मे 2 हार हो चुके हैं England की और वह जो दो हार हुई है एक मुकाबला Pakistan के Against Trent Bridge पर जो अच्छा Batting पिच है लेकिन Pakistan ने वहां 348 रन बोर्ड पर लगाएं और Presure बनाया और Presure से जो Result हुआ England की बल्लेबाजी जो है उस प्रकार का टैकल नहीं कर पाई वह मुकाबला वह 14 रन से हार जाति है। बावजूद इसके कि जो रूट और वहां पर Jos buttler ने शतक लगाया था आज का मुकाबला एक अच्छे विकेट पर जो गेंदबाजों के लिए Helpful था थोड़ा सा ट्रिकी विकेट था जहां पर गेंद फस रहा था थोड़ा रुक रहा था। वहा पर सिर्फ 232 रन बने थे और 232 की चेस मैं भी England की बल्लेबाजी है Under Presure फिर से लड़खड़ा गई उससे हुआ क्या England यह मुकाबला हार गया और जो Points Table जो कि मैं आपको बताऊं points table में सबसे Top पर है। Australia उनके है अंक 10 उसके बाद अगर आप देखे तो टीमो पर आए तो सबको एक-एक Point वहा पर Seprate करता है और उन Point Table में 10 , 9 , 8 , 7 , 6 और 5 इस तरीके से जो तस्बीर दिखरहि है। जो सभी टीमें मैंने आपको बताई सभी 6-6 मुकाबले खेल चुके हैं इन टीम्स में New Zealand पांच मुकाबले खेली है और और है और और India की टीम 4 मुकाबले खेले हैं तो Tournament वहां पर खुल चुका है और England के लिए सरदर्द यहीं पर खत्म नहीं होता England के लिए चिंताएं इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि Jason Roy की फिटनेस पर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं है कि Jason Roy अगले मुकाबले के लिए फिट है और England को अब शायद जो चीज अभी और डराएगी उनके अगले तीन मुकाबले England को अब सामना करना है Australia का India का और New Zealand का जो तीनों Top टीमें इस मुकाबले में अभी तक दिख रही है तो England जो वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल Top Favourite लग रही थी। एक तो उन्होंने अपना दे दिया है। की रेसिपी दे दिया है कि आप हमें कैसे हरा सकते हैं कि यह हमारी चिंताएं हैं तो England के सामने अच्छा टोटल बोर्ड पर Challenging Total Board पर लगाइए यह England की टीम Under Presure मैं बिखरे गी जरूर बड़े मैचों का Current Situation का अभी उनके पास वह वहां पर Formula नजर नहीं आ रहा है India और Australia शायद इसलिए England से आगे हैं लेकिन Tournament के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि Tournament is now wide open जो Top 4 कि रेस थी उसमें अब तीसरे चौथे सपोर्ट के लिए लड़ाई वहां पर बढ़ गई है क्योंकि वहां पर सारी टीम contention मैं है अगर हम नीचे की 4 टीम छोड़ दें जहां पर pakistan के वहां पर 3 अंक है और West indies के 3 अंक हैं और 3 ही अंक के साथ वहां पर South Africa हैं और Afganistan का अभी तक खाता नहीं खुला है। यह 4 टीम सभी रडार से बाहर हैं। लेकिन ऊपर की छह टीमें हैं जो वहां पर मुकाबले में मौजूद है Srilanka जीत के बाद पाँचवे नंबर स्थान पर पहुंच गई है उसके ठीक नीचे है Bangladesh और सिर्फ जैसे मैंने आपको बताया कि टॉप की 6 टीमें Srilanka हो Australia हो India और Bangladesh और England हो New Zealand हो यह जिस तरीके से Points Table में प्लेस है अभी भी Australia Top पर है लेकिन सभी टीमों को 18 अंक वहां पर सेपरेट करता है 10 , 9 , 8 , 7 , 6 , 5 इस तरीके से Point Table लग रहा है जो कि World Cup को काफी Interesting बना रहा है और अब यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि England ने जितना दम Tournament से पहले दिखाया था वो दम अब इस टीम में नहीं दिख रहा है।
Saturday, June 22, 2019
ENGLAND KI LANKA LAG GAI

Niceee oneeee!!!!
ReplyDeleteThanks bro
DeleteMast bhai
ReplyDeleteThankyou bhai
DeleteGreat
ReplyDeleteYup
DeleteGood Abhishek bhai
ReplyDeleteThankyou👍👍
DeleteNyc...
ReplyDeleteYup.
DeleteAaj england bahar ho jayega
ReplyDeleteKuch bhi nhi keh sktey
Delete